महिला की पिटाई का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नागराकाटा : बच्चा चोर के संदेह में जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा ब्लॉक के जीती चाय बागान में एक मूक-बधिर आदिवासी महिला की पिटाई के मुख्य आरोपी जीतवाहन मुंडा को नागराकाटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक सप्ताह पहले हुई इस घटना में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इसके पहले एक […]
नागराकाटा : बच्चा चोर के संदेह में जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा ब्लॉक के जीती चाय बागान में एक मूक-बधिर आदिवासी महिला की पिटाई के मुख्य आरोपी जीतवाहन मुंडा को नागराकाटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक सप्ताह पहले हुई इस घटना में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
इसके पहले एक अन्य व्यक्ति को पीट-पीटकर मार दिया गया. उस घटना में नागराकाटा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले खासबस्ती में एक व्यक्ति पर बच्चा चोर के संदेह में अत्याचार किया गया था. उस मामले में भी तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है.