जलपाईगुड़ी : अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिले के चाय बागान बहुल इलाकों में बच्चा चोर की अफवाह पर भीड़ का पागलपन जारी है. मंगलवार रात जलपाईगुड़ी कोतवाली अंतर्गत जयपुर चाय बागान इलाके में बच्चा चोर के शक पर मानसिक तौर पर अस्वस्थ व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी.
Advertisement
जयपुर चाय बागान में विक्षिप्त की पिटाई
जलपाईगुड़ी : अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिले के चाय बागान बहुल इलाकों में बच्चा चोर की अफवाह पर भीड़ का पागलपन जारी है. मंगलवार रात जलपाईगुड़ी कोतवाली अंतर्गत जयपुर चाय बागान इलाके में बच्चा चोर के शक पर मानसिक तौर पर अस्वस्थ व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी. खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो […]
खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. बुधवार सुबह जख्मी व्यक्ति को कुछ स्थानीय लोगों ने जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना प्रभारी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. घटना में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विक्षिप्त व्यक्ति को कई बार बेलाकोबा बाजार में भटकते देखा गया है. मंगलवार रात वह शायद भटकते हुए जयपुर चाय बागान में चला आया. आरोप है कि कुछ स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर उसकी सामूहिक पिटाई कर दी. बारोपाटिया ग्राम पंचायत के उपप्रधान कृष्ण दास ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति जयपुर चाय बागान के भीतर पड़ा हुआ है.
उसके सिर से खून बह रहा था. उन्होंने पंचायत के कुछ लोगों के सहयोग से जख्मी व्यक्ति को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने कहा कि किसने व्यक्ति की पिटाई की है, इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement