अर्द्धनिर्मित हथियार संग मुंगेर का आर्म्स डीलर हुआ गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस कर्मियों ने गुप्त जानकारी के आधार पर मैदान इलाके से मंगलवार शाम सात बजे के करीब अर्द्धनिर्मित हथियार संग एक आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी युवक का नाम अख्तर काजमी उर्फ मुन्ना (35) है. वह बिहार के मुंगेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 6:22 AM

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस कर्मियों ने गुप्त जानकारी के आधार पर मैदान इलाके से मंगलवार शाम सात बजे के करीब अर्द्धनिर्मित हथियार संग एक आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी युवक का नाम अख्तर काजमी उर्फ मुन्ना (35) है. वह बिहार के मुंगेर जिले के हजरतगंज स्थित कासेम बाजार इलाके का रहनेवाला है. उसके पास से छह अर्द्धनिर्मित 7 एमएम हथियार व 14 हजार रुपये का नकली नोट पुलिस को मिला है.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि मैदान इलाके के डफरिन रोड में एक युवक को संदिग्ध स्थिति में घुमते देखा गया. वह किसी का काफी देर से इंतजार कर रहा था. उसकी हरकतों को देखकर आसपास ड्यूटी कर रहे मैदान थाने के पुलिसवालों को संदेह होने पर उससे पूछताछ की गयी.
इस बीच, वह भागने की कोशिश करने लगा. उसे पकड़कर उसके बैग की तलाशी लेने पर पुलिस कर्मियों को अर्द्धनिर्मित हथियार व जाली नोट बैग में मिले.
इसके बाद एसटीएफ को इसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद उसे लालबाजार लाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह किसे यह अर्द्धनिर्मित हथियार सौंपने आया था? उसके पास नकली नोट कहां से आये? इसके पहले भी मुंगेर के आर्म्स डीलर शहर में जाली नोट के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं, उन लोगों के साथ उसका कोई संबंध है या नहीं? क्या इसके पहले भी वह इस तरह हथियारों की सप्लाई शहर में कर चुका है? पुलिस उससे पूछताछ कर इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version