इंसेफ्लाइटिस से और एक मौत, मरनेवालों की संख्या 74

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में जापानी दिमागी बुखार इंसेफ्लाइटिस से रोगियों के मरने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक और रोगी की मौत हो गयी है. इसके साथ ही सात जुलाई से लेकर अब तक इंसेफ्लाइटिस से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 74 हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 8:11 PM

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में जापानी दिमागी बुखार इंसेफ्लाइटिस से रोगियों के मरने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक और रोगी की मौत हो गयी है. इसके साथ ही सात जुलाई से लेकर अब तक इंसेफ्लाइटिस से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 74 हो गयी है. मृतक की पहचान हसन ईमान (50), घर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा निवासी के रूप में हुई है.

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बीमारी को लेकर रोगियों के भरती होने का सिलसिला जारी है. आज भी कई लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है. इस बीच मेडिकल कॉलेज में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का जाना जारी है. भाजपा के राज्य महासचिव विश्वप्रिय रायचौधरी ने आज स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा किया.

उन्होंने अस्पताल अधीक्षक अमरेंद्र नाथ सरकार से बातचीत की. बाद में उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बीमारी ने पूरे उत्तर बंगाल को अपने चपेट में ले लिया है. उसके बावजूद राज्य सरकार को जो व्यवस्था करनी चाहिए, वह अब तक नहीं की गयी. उन्होंने इस मामले में एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी भेजने की बात कहीं.

दूसरी तरफ, कांग्रेस के कई नेताओं ने आज अस्पताल का दौरा किया. कांग्रेस नेता सुजय घटक कई स्थानीय नेताओं के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने रोगियों के परिजनों से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version