24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍कूल देर से पहुंचने पर शिक्षकों ने छात्रों को पीटा, हंगामा, शिक्षक फरार

सिलीगुड़ी: इनदिनों गुरु-शिष्य के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. पूरे देश में गुरुओं के हाथों शिष्यों को पीटे जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है. बैंगलुरु के एक स्कूल में दो नन्हें छात्रों एवं बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक तीन वर्षीय नन्ही बच्ची को उसके घर में ही कमरा बंद […]

सिलीगुड़ी: इनदिनों गुरु-शिष्य के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. पूरे देश में गुरुओं के हाथों शिष्यों को पीटे जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है. बैंगलुरु के एक स्कूल में दो नन्हें छात्रों एवं बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक तीन वर्षीय नन्ही बच्ची को उसके घर में ही कमरा बंद कर शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पिटायी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सिलीगुड़ी के प्रधान नगर स्थित सिस्टर निवेदिता मारग्रेट स्कूल में गुरुवार को चार छात्रों को जमकर पीटने का मामला सामने आया है.

घटना के बाद छात्रों के अभिभावकों व सहपाठियों द्वारा स्कूल परिसर में खूब हंगामा किया गया. आरोपी दो शिक्षक घटना के बाद स्कूल से फरार हो गये. मामला बढ़ता देख प्रधान नगर थाना की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने उत्तेजित माहौल को शांत करवा कर दो-ढाई घंटे बाद फिर से पठन-पाठन स्वाभाविक कराया. पीडि़त चार छात्रों में नवकृष्ण राय, अर्णव सरकार, अर्कोद्वीप दास शामिल है. चौथे की पहचान नहीं हो पायी है. चारों छात्र स्कूल में 12वीं के कॉमर्स विभाग के छात्र हैं.

पीडि़त छात्रों ने बताया कि वे चारों आज स्कूल शुरू होने के कुछ देर बाद स्कूल गए थे. इसे लेकर शिक्षक अरिंदम भास्कर व राजेश कुमार हम चारों पर भड़क उठे. वह हम चारों को पीटने लगे. इस दौरान हमने शिक्षक से दुबारा देरी न करने की बात कहीं और माफी भी मांगी, लेकिन दोनों ने हमारी एक न सुनी और काफी देर तक मारते रहे.नवकृष्ण राय ने बताया कि इससे पहले भी दोनों शिक्षक हमारे एवं स्कूल के अन्य विद्यार्थियों के साथ इस तरह का खराब बर्ताब कर चुके हैं.

इस घटना को लेकर स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रदीप कुमार राय व आरोपी दोनों शिक्षकों से संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन प्रधान शिक्षक के अवकाश में रहने एवं दोनों आरोपी शिक्षक के स्कूल के फरार हो जाने के कारण संपर्क नहीं हो सका. एक अन्य शिक्षक से मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों छात्र आये दिन स्कूल देरी से पहुंचते हैं और अनुपस्थित भी बहुत ज्यादा रहते हैं. स्कूल में ये चारों आये दिन उत्पात मचाने से भी बाज नहीं आते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें