रिटेन लॉयर पद पर नियुक्ति के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
बालुरघाट: मंत्री के बेटे को अवैध रूप से बालुरघाट नगरपालिका में रिटेन-लॉयर पद पर नियुक्ति के विरोध समेत सात सूत्री मांगों के समर्थन में दक्षिण दिनाजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने नगरपालिका चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान नगरपालिका के गेट के सामने कांग्रेस समर्थक व पुलिस कर्मचारियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई. जिससे बालुरघाट नगरपालिका […]
बालुरघाट: मंत्री के बेटे को अवैध रूप से बालुरघाट नगरपालिका में रिटेन-लॉयर पद पर नियुक्ति के विरोध समेत सात सूत्री मांगों के समर्थन में दक्षिण दिनाजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने नगरपालिका चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान नगरपालिका के गेट के सामने कांग्रेस समर्थक व पुलिस कर्मचारियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई. जिससे बालुरघाट नगरपालिका परिसर में उत्तेजना फैल गयी. दक्षिण दिनाजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलांजन राय ने बताया कि नगरपालिका में मंत्री के बेटे की अवैध नियुक्ति, शहर में बैटरी चालित रिक्शा चलाने की वैधता प्रदान, पेयजल सेवा घर घर पहुंचाने की मांग में कांग्रेसियों ने नगरपालिका चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा.
मांगे पूरी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.