डायरिया के रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क

बालुरघाट: डायरिया के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिला प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी. आज इस विषय को लेकर जिला शासक ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में डायरिया के रोकथाम के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 8:51 PM

बालुरघाट: डायरिया के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिला प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी. आज इस विषय को लेकर जिला शासक ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में डायरिया के रोकथाम के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर नगरपालिका व पीएचई के विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित थे.

नवजात से पांच वर्षीय करीब ढाई हजार बच्चों को ओआरएस पिलाने का सुझाव दिया गया. इस प्रक्रिया के लिए आगामी 28 जुलाई से नौ अगस्त तक जिले के विभिन्न प्राइमरी, अपर प्राइमरी स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रचार किया जायेगा. ब्लॉक स्तर पर मीटिंग कर आशा कर्मी व आंगनबाड़ी कर्मचारियों के जरिये घर-घर में ओआरएस वितरण किया जायेगा. जिला शासक तापस चौधरी ने बताया कि डायरिया के रोकथाम के लिए अभी से ही सतर्कता बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version