कांस्टेबल की परीक्षा देने आया फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : पुलिस कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा देने आये एक फर्जी परीक्षार्थी को भक्तिनगर थाना पुलिस ने रविवार को सिलीगुड़ी के सेवक रोड के मुंशी प्रेमचंद कॉलेज से गिरफ्तार किया. आरोपी गुड्डू कुमार बिहार के मधुबनी जिले के लौकाही थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. सोमवार को उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. […]
सिलीगुड़ी : पुलिस कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा देने आये एक फर्जी परीक्षार्थी को भक्तिनगर थाना पुलिस ने रविवार को सिलीगुड़ी के सेवक रोड के मुंशी प्रेमचंद कॉलेज से गिरफ्तार किया. आरोपी गुड्डू कुमार बिहार के मधुबनी जिले के लौकाही थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. सोमवार को उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा.
भक्तिनगर थाना पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को मुंशी प्रेमचंद कॉलेज में वेस्ट बंगाल पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा चल रहा था. गुड्डू कुमार परीक्षार्थी अनीसुर रहमान के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. कागजात की जांच के दौरान परीक्षा हॉल में तैनात निरीक्षकों को उस पर शक हुआ. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी. इस दौरान आरोपी ने अनिसुर रहमान के स्थान पर परीक्षा देने की बात स्वीकार कर ली.
पुलिस ने आरोपी के पास से तमाम कागजात जब्त कर लिये हैं. पुलिस का कहना है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ परीक्षार्थी बाहर से लोगों को बुलाकर इस तरह का काम करते हैं.
गुड्डू प्रसाद को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ भक्तिनगर थाने ले गयी. उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले भी वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित कांस्टेबल परीक्षा देने आये 33 फर्जी परीक्षार्थियों को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से गिरफ्तार किया था. उस वक्त भी उनकी पहचान बिहार के निवासियों के रूप में हुई थी.