प्रेमी से करवाया पति पर जानलेवा हमला
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थानांतर्गत गोकुलपुर ग्राम में रविवार रात प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस, महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायल पति का नाम आर मंडल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थानांतर्गत गोकुलपुर ग्राम में रविवार रात प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस, महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायल पति का नाम आर मंडल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, देर रात को पति के सोने के बाद उसने अपने प्रेमी को बुलाया और उस पर धारदार हथियार से हमला करवा दिया. बताया जाता है कि आरोपी महिला के पति को उसके अवैध संबंध के बारे में जानकारी थी और इसे लेकर उसका पत्नी से हमेशा झगड़ा होता रहता था.