ससुरालवालों पर हत्या का आरोप, पति हिरासत में

आसनसोल : रूपनारायणपुर पिठाई ग्राम निवासी मुक्ता मंडल (30) की मौत के लिए ससुरालवालों को दोषी ठहराते हुए परिजनों ने आसनसोल नॉर्थ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इस अाधार पर पुलिस ने मुक्त के पति रमेश घोष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुक्ता के ससुरालवाले इसे आत्महत्या का मामला बता रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 1:35 AM

आसनसोल : रूपनारायणपुर पिठाई ग्राम निवासी मुक्ता मंडल (30) की मौत के लिए ससुरालवालों को दोषी ठहराते हुए परिजनों ने आसनसोल नॉर्थ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इस अाधार पर पुलिस ने मुक्त के पति रमेश घोष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुक्ता के ससुरालवाले इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि मायकेवालों का कहना है कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गयी है.

ज्ञात हो कि मुक्ता मंडल का शव सोमवार दोपहर में उसकी ससुराल में फंदे से लटकता मिला था. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. ज्योत्सना घोष ने कहा कि छह वर्ष पहले बेटी मुक्ता की शादी गारूई ग्राम के ग्वलापाड़ा निवासी रमेश घोष से हुई थी. शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार सामान और रुपये भी दिये थे. सोमवार को उसकी ससुराल से फोन आया था कि बेटी की तबीयत बहुत खराब है.

ससुराल पहुंचने पर देखा तो उसका शव फंदे से लटकता मिला. पूछने पर ससुरालवालों ने बताया कि उसने आत्महत्या कर ली. ज्योत्सना का कहना है कि उनकी बेटी ऐसा कदम कभी नहीं उठा सकती है. वह अपने चार वर्षीय बच्चे को लेकर हमेशा चिंतित रहती थी. उन्होंने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. आसनसोल नॉर्थ थाना के प्रभारी शांतनू अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version