127 मवेशी व 1149 बोतल नशीली दवा जब्त

कोलकाता :बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सोमवार रात से मंगलवार तड़के सुबह तक दो मामलों में कुल 127 मवेशियों को जब्त किया है. जवानों ने 1149 नशीली दवाएं भी जब्त की है. सूत्रों के मुताबिक 81वीं बटालियन के जवानों ने महाकोला व उसके निकटवर्ती गांवों में विशेष ऑपरेशन चलाकर रकीबुल सरदार (32) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 1:36 AM

कोलकाता :बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सोमवार रात से मंगलवार तड़के सुबह तक दो मामलों में कुल 127 मवेशियों को जब्त किया है. जवानों ने 1149 नशीली दवाएं भी जब्त की है.

सूत्रों के मुताबिक 81वीं बटालियन के जवानों ने महाकोला व उसके निकटवर्ती गांवों में विशेष ऑपरेशन चलाकर रकीबुल सरदार (32) नामक एक तस्कर को पकड़ा था. उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. तलाशी के दौरान दो जगहों से नशीली दवा की 653 व 496 बोतलें समेत कुल 1149 नशीली दवाएं जब्त हुई हैं. बाजार में इसकी कुल कीमत 1.74 लाख रुपये है. गिरफ्तार शख्स व जब्त दवाओं को सीमा शुल्क कार्यालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
दूसरी तरफ, मुर्शिदाबाद के हारूडांगा सीमा पर तैनात 117वीं बटालियन के जवानों ने तस्करों की गतिविधियों को देख नावों से पीछा करते हुए नदी में बह रहे 98 मवेशियों को जब्त किया. हालांकि इस दौरान तस्कर पानी में तैरकर भागने में सफल रहे.
इसी बीच, बीएसएफ के जवानों ने 29 और मवेशियों को जब्त किया है. इसका अनुमानित मूल्य करीब 6.96 लाख रुपये है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में अब तक साउथ बंगाल फ्रंटियर की टीम के अंतर्गत पड़नेवाले बटालियन के जवानों ने राज्यभर के विभिन्न सीमा से सटे इलाकों में छापेमारी अभियान चलाकर अबतक 18640 मवेशियों को जब्त किया है.

Next Article

Exit mobile version