अंतरराज्यीय चोर गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

आरोपी की आज होगी अदालत में पेशी कोलकाता :चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के वाॅच सेक्शन ने मंगलवार को बंडेल इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह नयी दिल्ली इंद्रपुरी इलाके का निवासी है. आरोपी का नाम विजय (27) है. उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 1:37 AM

आरोपी की आज होगी अदालत में पेशी

कोलकाता :चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के वाॅच सेक्शन ने मंगलवार को बंडेल इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह नयी दिल्ली इंद्रपुरी इलाके का निवासी है. आरोपी का नाम विजय (27) है. उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा. इसके पहले उसके साथी भोला दास (25) को 2 जुलाई को नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. इस बात की जानकारी कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने दी है.
क्या है मामला :
21 मई को बालीगंज थाना अंतर्गत बालीगंज सर्कुलर रोड इलाके में खड़ी एक कार से करीब 1.8 लाख रुपये चोरी की घटना हुई थी. घटनास्थल के पास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद भोला दास का पता चला, जिसे पुलिस चोरी के एक अन्य मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
शेक्सपीयर सरणी थाना इलाके में गहनों के एक शोरूम के मालिक शांतनु चंद्रा की कार से 500 ग्राम वजन के सोने का बार (मूल्य करीब 16.8 लाख रुपये) और 12 हजार रुपये चोरी के आरोप में उसे पकड़ा गया था. उससे पूछताछ के बाद ही विजय का पता चला. आरोपियों से पूछताछ द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version