हथियारों के जखीरे के साथ पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा
दक्षिण 24 परगना के कुलतली में डकैती के मकसद से जुटे थे कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर इलाके में देर रात डकैती के मकसद से जुटे बदमाशों के एक समूह को दबोचने में पुलिस की टीम सफल रही है. बंदूकों के जखीरे के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान […]
दक्षिण 24 परगना के कुलतली में डकैती के मकसद से जुटे थे
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर इलाके में देर रात डकैती के मकसद से जुटे बदमाशों के एक समूह को दबोचने में पुलिस की टीम सफल रही है. बंदूकों के जखीरे के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान खालिक मंडल (35), मोइदुल इस्लाम (35 ), नूर हुसैन गाजी (20), कुतुबुद्दीन मोल्ला (30), गोपाल मंडल (22) और सजीव चक्रवर्ती (21) के तौर पर हुई है.
सभी उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इन्हें बारुइपुर जिला पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कुलतली थाना इलाके के कैखाली बाजार के पास से मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को दबोचा. इनके पास से 6 सिंगल बैरल पाइप गन, एक वन शटर पाइप गन, 20 राउंड 12 बोर की गोलियां, दो राउंड 8 एमएम की गोलियां और दो जिंदा बम बरामद हुए हैं.
इनके पास से चार मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि वे कैखाली गेस्ट हाउस में डकैती की योजना बना कर आये थे. इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश तेज कर दी गयी है.