रिश्तेदार के घर से ट्यूटर गिरफ्तार

लेकटाउन में बच्‍चों को पीटने का मामला पति व ससुर के मोबाइल फोन ट्रैक करने से पुलिस को मिला सुराग आज विधाननगर अदालत में होगी पेशी कोलकाता : बीते दिनों महानगर के लेकटाउन में साढ़े तीन वर्ष के बच्‍चों को बुरी तरह से पीटने की आरोपी होम ट्यूटर पूजा सिंह को पुलिस ने शुक्रवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2014 5:39 AM

लेकटाउन में बच्‍चों को पीटने का मामला

पति व ससुर के मोबाइल फोन ट्रैक करने से पुलिस को मिला सुराग

आज विधाननगर अदालत में होगी पेशी

कोलकाता : बीते दिनों महानगर के लेकटाउन में साढ़े तीन वर्ष के बच्‍चों को बुरी तरह से पीटने की आरोपी होम ट्यूटर पूजा सिंह को पुलिस ने शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया.उसे रासबिहारी मोड़ इलाके से एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस उसे लेकटाउन थाने ले आयी है, जहां पूछताछ की जा रही है. शनिवार को उसे विधाननगर अदालत में पेश किया जायेगा.

क्या है मामला

बीते दिनों बच्‍चों की निमर्म पिटाई की तसवीर सीसीटीवी से सामने आने के बाद पूरे राज्य में सनसनी फैल गयी थी. बच्‍चों के पिता ने लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन पूजा सिंह का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. उसकी खोज में पुलिस की टीम बिहार व ओड़िशा गयी थी.

पुलिस ने पूजा के श्वसुर जगमोहन सिंह व पति रोहित सिंह के मोबाइल फोन को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इस मामले में राज्य की शिशु व महिला कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने सीएम ममता बनर्जी को रिपोर्ट भी सौंपी थी.

पूजा सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 308, धारा 325 व धारा 279 के तहत मामला शुरू किया गया है. धारा 279 गैर जमानती धारा है. इस धारा के तहत जमानत नहीं मिल सकती है. विधाननगर पुलिस का कहना है कि पूजा सिंह को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसका पति रोहित सिंह फरार होने में सफल रहा.

पुलिस अदालत में पूजा सिंह को पुलिस हिरासत में लेने की मांग करेगी, ताकि उससे पूछताछ की जा सके. पुलिस पूजा सिंह से पूछताछ करेगी कि उसका मोबाइल फोन कैसे बिहार का लोकेशन दिखा रहा था. इसके साथ ही बच्‍चों के परिवार को धमकाने के आरोप में उसके पति के खिलाफ भी मामला शुरू किया जायेगा.

विधाननगर के एडीसी देवाशीष धर का कहना है कि पुलिस ने पूजा सिंह को गिरफ्तार किया है. शनिवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा. दूसरी ओर, बच्‍चों के परिवार के वकील मोहम्मद वकार ने आरोपी पूजा सिंह की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर की है. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पूजा सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया था.

Next Article

Exit mobile version