15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसेफ्लाइटिस : केंद्र से मांगा सहयोग

उत्तर कन्या में उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी नहीं रूक रहा है मौत का सिलसिला पांच और मरीजों की मौत मंत्री ने किया हालात काबू में रहने का दावा सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में इंसेफ्लाइटिस की बीमारी ने महमारी का रूप ले लिया है. राज्य सरकार ने इस बीमारी […]

उत्तर कन्या में उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी

नहीं रूक रहा है मौत का सिलसिला

पांच और मरीजों की मौत

मंत्री ने किया हालात काबू में रहने का दावा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में इंसेफ्लाइटिस की बीमारी ने महमारी का रूप ले लिया है. राज्य सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की मांग की है. इंसेफ्लाइटिस को लेकर मिनी सचिवालय उत्तर कन्या में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.

बैठक में राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, वन मंत्री विनय कृष्ण वर्मन, जलपाईगुड़ी के सांसद विजय चंद्र वर्मन सहित उत्तर बंगाल के सभी सात जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चंद्रिमा भट्टाचार्य ने स्थिति नियंत्रण में रहने का दावा किया.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रोगियों की संख्या में कमी आयी है और धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहा है. हालांकि उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की भी मांग की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो से हर वर्ष ही उत्तर बंगाल में इंसेफ्लाइटिस की बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है.

बगैर केंद्र सरकार के सहयोग से इस बीमारी से निपट पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के सभी इंसेफ्लाइटिस प्रभावी जिलों में एक विशेषज्ञ की नियुक्ति की जरूरत है. केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री को शीघ्र ही इस दिशा में पहल कर उत्तर बंगाल के सभी जिलों में एक्सपार्ट की नियुक्ति करनी चाहिए. उन्होंने कूचबिहार जिले में टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भी केंद्र सरकार से मदद की मांग की.

श्रीमति भट्टार्चाय ने आगे बताया कि इंसेफ्लाइटिस सहित विभिन्न प्रकार के बुखार की जांच के लिए विशेष कीट्स की आवश्यकता होती है. इस कीट्स की आपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है. उन्होंने केंद्र सरकार से भारी मात्र में इस कीट्स के आपूर्ति किये जाने की मांग की.

उन्होंने कहा कि जुलाई से अब तक इस बीमारी से 71 लोगों की मौत हुई है. अन्य जो लोग मरे हैं, उनकी मौत दूसरी बीमारी की वजह से हुई है. उन्होंने आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का भी दौरा किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्थिति पर काबू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी की.

वह मेडिकल कॉलेज में रोगियों तथा उनके परिवारवालों से भी मिली और डॉक्टरों को हर तरह की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ, इंसेफ्लाइटिस से रोगियों की मौत का सिलसिला जारी है. इस बीमारी के कारण उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पांच और रोगियों की मौत हो गयी है. इस तरह से मृतकों की संख्या बढ़ कर 82 हो गयी है.

अहलूवालिया ने किया अस्पताल का दौरा

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने शनिवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया. वह इंसेफ्लाइटिस की बीमारी से पीड़ित रोगियों एवं परिवारवालों से मिले. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक व विभिन्न डॉक्टरों से भी बातचीत की.

श्री अहलूवालिया ने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता दी जायेगी. हालांकि उन्होंने राज्य सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार समय रहते इस बीमारी से निपटने के लिए विशेष पहल नहीं कर सकी. जिसकी वजह से इतने बड़ी तादाद में रोगियों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें