वाहन चोरी में आरोपियों से दो और गिरफ्तार, स्कार्पियो बरामद

नितुरिया : बलरामपुर थाना पुलिस ने कार चोरी मामले में उड़ीसा से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सनद रहे कि बीते गुरुवार को थाना के दतिया में नाका चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के दो सदस्यों- पूर्व सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के डांडा साई इलाके के मोहम्मद सावन तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 3:17 AM

नितुरिया : बलरामपुर थाना पुलिस ने कार चोरी मामले में उड़ीसा से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सनद रहे कि बीते गुरुवार को थाना के दतिया में नाका चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के दो सदस्यों- पूर्व सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के डांडा साई इलाके के मोहम्मद सावन तथा दिल्ली शाहदरा थाना के बलबीर नगर निवासी रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. उनकी निशानदेही पर आसनसोल रेलपार डुमरिया से अयूब आलम को गिरफ्तार किया था.

उनके खिलाफ मामला संख्या 105/2019 तिथि 15 अगस्त,2019 में धारा 413/ 414 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उड़ीसा के केंदझड़ जिले के बरबिल थाना क्षेत्र के बरबिल मोहंता बस्ती से मनीष शर्मा (38) तथा जिले के ही झूमपुरा थाना क्षेत्र के झूमपुरा निवासी मोहम्मद अकबर आलम उर्फ राजू उर्फ आर खान (24) को गिरफ्तार किया. बैरकपुर के बारानगर से चोरी का स्कॉर्पियो भी बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version