राजभवन की वेबसाइट पर नये राज्यपाल का नाम नहीं

कोलकाता: केसरी नाथ त्रिपाठी को भले ही पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बने तीन दिन हो गये हों, अभी तक राजभवन की वेबसाइट से उनका नाम नदारद है. वेबसाइट में अभी भी बिहार के गवर्नर डॉ डीवाइ पाटिल का नाम दिखाया जा रहा है. जिन्होंने गत चार जुलाई को बंगाल के राज्यपाल के तौर पर अतिरिक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 5:16 AM

कोलकाता: केसरी नाथ त्रिपाठी को भले ही पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बने तीन दिन हो गये हों, अभी तक राजभवन की वेबसाइट से उनका नाम नदारद है. वेबसाइट में अभी भी बिहार के गवर्नर डॉ डीवाइ पाटिल का नाम दिखाया जा रहा है.

जिन्होंने गत चार जुलाई को बंगाल के राज्यपाल के तौर पर अतिरिक्त प्रभार संभाला था. वेबसाइट में गवर्नर वाले कॉलम में लिखा है कि डॉ डीवाइ पाटिल जो बिहार के गवर्नर हैं, उन्होंने गत चार जुलाई को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व संभाला है. आमतौर पर सरकारी वेबसाइट, अपडेट होने के मामले में लेटलतीफ होने के लिए बदनाम हैं. हालांकि इस बार राजभवन की वेबसाइट तीन दिन से अधिक लेट हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version