Loading election data...

बम के प्रहार से घायल पानागढ़ के एसआइ की मौत

कोलकाता: बम के प्रहार से घायल पानागढ़ के एसआइ ने आज दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है. वे चार जून को बीरभूम जिले के दुबराजपुर में टीएमसी के आपसी संघर्ष के दौरान घायल हो गये थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें चार जून को ही गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 12:40 PM

कोलकाता: बम के प्रहार से घायल पानागढ़ के एसआइ ने आज दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है. वे चार जून को बीरभूम जिले के दुबराजपुर में टीएमसी के आपसी संघर्ष के दौरान घायल हो गये थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें चार जून को ही गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया था जिसके बाद से उनके स्वास्थ में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था.

गौरतलब है कि बहलपुर गांव में टीएमसी के दो गुट मनरेगा के काम को लेकर भिड़ गये थे. दोनों ओर से जमकर बमबाजी भी हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के एसआइ चार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पुलिस को देख एक गुट ने उनपर बम से हमला कर दिया जिसमें वे बुरी तरह जख्‍मी हो गये. उन्हें तुरंत इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया गया जहां आज उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

शक की
सुईअनुग्रत मंडल पर

शक की सुई बीरभूम के टीएमसी जिला अध्‍यक्ष अनुग्रत मंडल पर है. इनका बयान हमेशा विवादों में रहा है. उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान अपने समर्थकों से कहा था कि पुलिस अगर दलाली करती है तो उसे बम से मारो. उनके इस बयान के बाद काफी बवाल भी हुआ था. पंचायत चुनाव के दौरान सागर घोष की हत्या में भी अनुग्रत आरोपी है.

Next Article

Exit mobile version