खिलवाड़ करने में हो गयी फायरिंग, दो जख्मी

कोलकाता: शराब के नशे में रिवाल्वर लेकर खिलवाड़ करने के दौरान मिस फायरिंग में दो युवक जख्मी हो गये. एक युवक का नाम राजू यादव (28) है. जबकि दूसरे का नाम शुक्ला साव (25) है. घटना के बाद शुक्ला को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि राजू को एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 8:00 AM

कोलकाता: शराब के नशे में रिवाल्वर लेकर खिलवाड़ करने के दौरान मिस फायरिंग में दो युवक जख्मी हो गये. एक युवक का नाम राजू यादव (28) है. जबकि दूसरे का नाम शुक्ला साव (25) है.

घटना के बाद शुक्ला को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि राजू को एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों में से एक की हालत नाजुक बतायी गयी है.

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि बेदियाडांगा सेकेंड लेन में कुछ युवक इलाके में आपस में शराब के नशे में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच राजू ने अपने पास रिवाल्वर होने की बात कही. शुक्ला ने उसे चलाने को कहा. दोनों में इस बात पर बहस हो गयी. इसी दौरान दोनों ग्रुप आपस में उलझ पड़े. दोनों ने बहस के दौरान आपस में फायरिंग हो गयी. जिसमें राजू के हाथ की एक उंगली उड़ गयी. जबकि शुक्ला के पेट के पंजड़े को छूती हुई गोली निकल गयी. इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. पूरे मामले के बाद विभाग के डीसी संतोष पांडे ने बताया कि घटना के बाद चिकित्सा के उपरांत ठीक होने पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया जायेगा. इस तरह बिना लाइसेंस के रिवाल्वर रख कर इलाके में हिंसा फैलाने वाले के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version