17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुथूट फाइनेंस लूटकांड : फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही पुलिस की खुफिया टीम

बागडोगरा से खरीदे गये थे चार सिम सिलीगुड़ी : मुथूट फाइनेंस लूटकांड में संलिप्त अपराधियों को दबोचने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया टीम फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. पुलिस कुछ संदिग्धों के मोबाइल सिम की छानबीन कर उन तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है. पुलिस संदिग्धों के मोबाइल के आईएमईआई […]

बागडोगरा से खरीदे गये थे चार सिम

सिलीगुड़ी : मुथूट फाइनेंस लूटकांड में संलिप्त अपराधियों को दबोचने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया टीम फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. पुलिस कुछ संदिग्धों के मोबाइल सिम की छानबीन कर उन तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है. पुलिस संदिग्धों के मोबाइल के आईएमईआई नंबर तथा सिम का लोकेशन ट्रैस कर रही है. पुलिस के हाथ लगे सबूत इस बात का इशारा कर रहे हैं कि बागडोगरा के गदाधर पल्ली में किराये पर रहनेवाले युवकों की इसमें संलिप्तता हो सकती है.
शातिर से शातिर अपराधी भी वारदात को अंजाम देने के बाद कोई ना कोई सुराग छोड़ जाता है. कुछ ऐसा ही मामला मुथूट फाइनेंस में घटी लूटकांड से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक घटना से पहले दूसरे राज्य से चार युवक बागडोगरा के गदाधर पल्ली स्थित विष्णु घोष के घर में किराये पर रहने आये थे. घटना के बाद से चारों इलाके से फरार हैं. जिसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पुलिसिया जांच में कुछ हैरतअंगेज तथ्य सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि घटना से पहले चारों युवकों ने बागडोगरा में एक निजी मोबाइल कंपनी का सिम खरीदा था. घटना वाले दिन उस सिम का लोकेशन वर्धमान रोड के आसपास था. लूट की वारदात के बाद उन चारों नंबर पर आपस में बात हुई थी. सूत्रों का ये भी कहना है कि फिलहाल पुलिस मोबाइल के आईएमईआई नंबर तथा सिम ट्रैस कर उन चारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
इसके अलावे घटना को अंजाम देने वाले युवकों की वेशभूषा और बागडोगरा के गदाधर पल्ली में किराये पर रहने आये युवकों के बीच कई समानता सामने आयी है.
घटना वाले दिन सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में यह साफ दिख रहा है कि सभी लुटेरों ने स्पोर्ट्स शू पहना था. इसके अलावे बागडोगरा के गदाधर पल्ली के घर से तलाशी के दौरान पुलिस को एक जूता दुकान का बिल मिला था. जिसमें उन लोगों ने चार स्पोर्ट्स शू खरीदा था. इसके अलावे सीसीटीवी में कैद फोटो में साफ साफ दिख रहा है कि एक युवक फोन पर बात कर रहा है. जबकि पुलिसिया जांच में बागडोगरा से चार सिम खरीदने का सबूत हाथ लग चुका है. सभी घटनाक्रमों को एक सूत्र में जोड़ने पर यह कयास लगाया जा रहा है कि लूटकांड को अंजाम देने में चारों युवकों की संलिप्तता हो सकती है. लेकिन आधिकारिक तौर पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि करने से साफ इंकार कर दिया है.
गौरतलब हो कि मुथूट फाइनेंस कार्यालय में सोना व नगदी लूटकांड की घटना को एक सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. वहीं पिछले कई दिनों से मुथूट फाइनेंस की विभिन्न शाखाओं के बाहर निवेशकों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. शुक्रवार को भी वधर्मान रोड स्थित शाखा कार्यालय के बाहर निवेशकों ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें