दो किलो अफीम संग दो तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने दो किलो अफीम के साथ कोलकाता आ रहे दो ड्रग्स सप्लायरों को पश्चिम बर्दवान के बांसखोपा टोल प्लाजा के पास शनिवार देर रात को गिरफ्तार किया. पुलिस के हाथ लगे अफीम तस्करों के नाम शेख अक्कील अली और नंदलाल मंडल हैं. शेख […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने दो किलो अफीम के साथ कोलकाता आ रहे दो ड्रग्स सप्लायरों को पश्चिम बर्दवान के बांसखोपा टोल प्लाजा के पास शनिवार देर रात को गिरफ्तार किया. पुलिस के हाथ लगे अफीम तस्करों के नाम शेख अक्कील अली और नंदलाल मंडल हैं.
शेख अक्कील बीरभूम के साजिना इलाके का रहनेवाला है, जबकि नंदलाल मंडल बिहार के गया जिले के बांके बाजार का रहनेवाला है. दोनों के पास से दो किलो अफीम जब्त हुआ है. बाजार में इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बिहार से कुछ तस्कर ड्रग्स लेकर कोलकाता में इसकी सप्लाई के लिए आनेवाले हैं.
इसके बाद से ही एनसीबी की टीम कड़ी नजरदारी रख रही थी. अचानक पता चला कि पश्चिम बर्दवान में दो युवक एक टोल प्लाजा के पास एक बोलेरो कार में देखे गये हैं. वे दोनों कोलकाता की तरफ आ रहे हैं. इस जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एनसीबी की टीम ने कार रोकी और तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से दो किलो अफीम मिले. वे दोनों कोलकाता में इस नशीले पदार्थ को किसे सौंपनेवाले थे, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.