उत्तर महिषबथान में जमीन रक्षा कमेटी पर हमला, सात जख्मी
एक आंदोलनकारी के सिर में गंभीर चोट स्थिति चिंताजनक स्थानीय तृणमूल नेता ने लगाया भाजपा पर उकसाने का आरोप कूचबिहार : कूचबिहार के उत्तर महिषबथान जमीन आंदोलन को लेकर रविवार रात से ही इलाके में हिंसक संघर्ष देखा गया. दो पक्षों के बीच लड़ाई में कई लोग जख्मी हुए है. खागड़ाबाड़ी ग्राम पंचायत की उप-प्रधान […]
एक आंदोलनकारी के सिर में गंभीर चोट स्थिति चिंताजनक
स्थानीय तृणमूल नेता ने लगाया भाजपा पर उकसाने का आरोप
कूचबिहार : कूचबिहार के उत्तर महिषबथान जमीन आंदोलन को लेकर रविवार रात से ही इलाके में हिंसक संघर्ष देखा गया. दो पक्षों के बीच लड़ाई में कई लोग जख्मी हुए है. खागड़ाबाड़ी ग्राम पंचायत की उप-प्रधान गायत्री सरकार के पति तथा तृणमूल नेता सुबल सरकार पर जमीन मालिकों के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है.
घटना में जमीन मालिक पक्ष के सात लोग घायल हुए हैं. शुभाशिष चौधरी नामक एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आयी है. उसकी स्थिति चिंताजनक है और वह कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में मौत से लड़ रहा है. दूसरी तरफ, तृणमूल नेता सुबल सरकार ने आरोप को गलत बताया गया है. उन्होंने हमला करने का आरोप जमीन मालिकों पर लगाया, जिसमें उनके दो चाचा घायल हो गये हैं.
सुबल दास ने कहा कि जमीन मालिकों को आंदोलन के लिए भाजपा उकसा रही है. उन लोगों ने इलाके में आतंक का माहौल बना रखा है. यहां तक कि लोग घर से निकलने में डर रहे हैं. पुलिस कि गाड़ी में भी तोड़फोड़ किये जाने का आरोप लगा है. उल्लेखनीय है कि कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक की खागड़ाबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत उत्तर महिषबथान इलाके में किसानो की लगभग 70 बीघा जमीन दखल कर पार्क व रेस्टोरेंट तैयार करने का आरोप सुबल सरकार व उनके भाई सजल सरकार पर लगा है.
जमीन मालिकों ने इतने दिन तक चुप रहने के बाद लोकसभा चुनाव के बाद जमीन वापसी की मांग पर जमीन रक्षा कमेटी गठित कर आन्दोलन शुरू किया है. तब से उस इलाके में दोनों पक्षों के बीच आये दिन हिंसक संघर्ष की खबरें आती रहती हैं. रविवार रात भी जमीन रक्षा कमेटी के सदस्यों के साथ मारपीट करने का आरोप सुबल सरकार पर लगा. इसमें कमेटी का शुभाशिष चौधरी नामक सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गया है.
जमीन रक्षा कमेटी की सदस्यों सोनाली कार्जी, पायल शर्मा ने आरोप लगाया कि रविवार रात को सुबल सरकार और उनके भाई सजल सरकार ने बाहर से लोग लाकर कमेटी के लोगों के घरों में घुसकर मारपीट की. यहां तक कि महिलाओं से भी मारपीर की गयी. सोमवार को सुबह से घर से निकलने पर रास्ते में पकड़कर पीटा जा रहा है. इससे हमलोग आंतकित है. पुलिस को बोलने पर भी कोई फायदा नहीं हो रहा. इसके बाद अगर कोई बड़ी घटना हुई तो इसका दायित्व प्रशासन को लेना पड़ेगा.
इस संबंध में सुबल सरकार ने कहा कि उन्होंने पैसा देकर जमीन खरीदी है. जमीन रक्षा कमेटी के नाम पर कुछ लोग जबरन आंदोलन कर इलाके में आतंक फैला रहे हैं. उनके घर पर कमेटी के लोगों ने रात में हमला किया, जिसमें उनके दो चाचा घायल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को बहका कर यह सब करवा रही है. इसे पर भाजपा के कूचबिहार जिला सचिव सुकुमार राय ने कहा कि भाजपा इस आन्दोलन को समर्थन करती है. लोगों की जमीन हड़पकर उनपर अत्याचार किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो भाजपा इस आंदोलन में सीधे उतरेगी.