श्यामनगर में टीएमसीपी नेता के घर पर हमला व तोड़फोड़

घर के पास ही चलायी गयी गोलियां तृणमूल ने लगाया भाजपा पर आरोप कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना अंतर्गत श्यामनगर के गांगुलीपाड़ा इलाके में सोमवार रात कुछ लोगों ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के नेता के घर पर हमला किया. घर में तोड़फोड़ भी की गयी है. बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 4:17 AM

घर के पास ही चलायी गयी गोलियां

तृणमूल ने लगाया भाजपा पर आरोप
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना अंतर्गत श्यामनगर के गांगुलीपाड़ा इलाके में सोमवार रात कुछ लोगों ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के नेता के घर पर हमला किया. घर में तोड़फोड़ भी की गयी है. बताया जा रहा है कि घर के पास ही गोलियां भी चलायी गयीं. आरोप है कि भाजपा के ही कुछ समर्थकों ने आकर उनके घर पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की और घर के पास ही गोलियां भी चलायीं, जबकि भाजपा की ओर से सारे आरोप को खारिज किया गया है.
घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार देर रात की है. गारुलिया शहर के टीएमसीपी के अध्यक्ष सुभांजन सिंह ने इस मामले को लेकर जगदल थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि चार लोग बाइक से आये थे और उनके घर के पास ही गोलियां फायरिंग करते हुए घुस कर घर में तोड़फोड़ की गयी और धमका कर चले गये. भाजपा समर्थित लोग थे. इधर गारुलिया के भाजपा नेता का कहना है कि तृणमूल झूठा आरोप लगा कर भाजपा के लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version