profilePicture

बच्चा चोर के संदेह में विक्षिप्त की सामूहिक पिटाई, सात गिरफ्तार

बचाने पहुंची पुलिस बल पर भीड़ ने किया हमला पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, सात गिरफ्तार जलपाईगुड़ी : बच्चा चोर के संदेह में एक व्यक्ति की सामूहिक पिटाई का एक और मामला सामने आया है. वहीं पिटाई से बचाने को बचाने पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी लोगों ने तोड़फोड़ मचाया. पुलिसकर्मियों व वाहन चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 2:13 AM

बचाने पहुंची पुलिस बल पर भीड़ ने किया हमला

पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, सात गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : बच्चा चोर के संदेह में एक व्यक्ति की सामूहिक पिटाई का एक और मामला सामने आया है. वहीं पिटाई से बचाने को बचाने पहुंची पुलिस की गाड़ी पर भी लोगों ने तोड़फोड़ मचाया. पुलिसकर्मियों व वाहन चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचायी. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौकेपर पहुंचकर परिस्थिति को संभाला. पुलिस पर हमला और गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोप में 7 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज थाना अंतर्गत बनिया पाड़ा गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैल गयी. मानसिक तौर पर बीमार एक युवक को बच्चा चोर होने के शक में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की. इसके बाद लोग उसकी पिटाई करने लगे. खबर मिलते ही राजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस ने पीड़ित को स्थानीय लोगों के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन लोग भड़क गये. आक्रोशत लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर कुल्हाड़ी से हमला कर आगे का शीशा तोड़ दिया. किसी तरह पुलिस वालों ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी.
जबकि कुछ लोग पुलिस की गाड़ी का पीछा करने लगे. इसके बाद विशाल पुलिस बल दोबारा पहुंची और सात लोगों को गिरफ्तार किया. बुधवार को आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं जख्मी व्यक्ति को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version