तेल कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठग लिये 76 लाख
कोलकाता : अपनी ऊंची पहुंच का झांसा देते हुए एक प्रसिद्ध तेल कंपनी की एजेंसी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 76 लाख रुपये ठग लिये गये. घटना नेताजीनगर इलाके के एससी मल्लिक रोड की है. ठगी के शिकार हुए व्यक्ति का नाम सुबोध कुमार सरकार है. ठगी का आभास होने के बाद उन्होंने […]
कोलकाता : अपनी ऊंची पहुंच का झांसा देते हुए एक प्रसिद्ध तेल कंपनी की एजेंसी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 76 लाख रुपये ठग लिये गये. घटना नेताजीनगर इलाके के एससी मल्लिक रोड की है. ठगी के शिकार हुए व्यक्ति का नाम सुबोध कुमार सरकार है. ठगी का आभास होने के बाद उन्होंने रविवार सुबह को इसकी शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी ने खुद को उस तेल कंपनी का अधिकारी बताया था. उसने कहा कि जल्द से जल्द तेल कंपनी की एजेंसी के लिए रुपये खर्च करने होंगे. यह कहकर किस्तों में आरोपी ने 76 लाख रुपये उससे ले लिये. रुपये देने के बावजूद एजेंसी मिलने से जुड़ा एक भी कागजात उसे नहीं मिला.
उन्होंने कागजात मांगना शुरू किया, तो आरोपी धमकी देने लगा. तब उन्हें ठगी का आभास हुआ. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने पहुंचा. पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश कर रही है.