पति की हत्या के लिए दी थी 80 हजार की सुपारी

सुपारी किलर गिरफ्तार कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया थाना अंतर्गत बाजितपुर-कालीतला इलाके में तीन माह पहले एक मछली व्यवसायी की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कथित तौर पर एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से धारदार हथियार बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सुपारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 1:58 AM

सुपारी किलर गिरफ्तार

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया थाना अंतर्गत बाजितपुर-कालीतला इलाके में तीन माह पहले एक मछली व्यवसायी की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कथित तौर पर एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से धारदार हथियार बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सुपारी किलर का नाम अजय अधिकारी उर्फ गौरांग अधिकारी (35) है.

मालूम हो कि तीन माह पहले दो जून की तड़के अजय मंडल नामक मछली व्यवसायी की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी थी.

इस मामले में पुलिस ने पहले ही अजय मंडल की पत्नी टुंपा मंडल और उसके प्रेमी मिठुन मंडल को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर मूल अभियुक्त गौरांग को गुरुवार तड़के बादुरिया थाने की पुलिस ने लवंग मोड़ इलाके से दबोचा.

बादुरिया थाना के ओसी बाप्पा मित्र ने बताया कि गिरफ्तार गौरांग बशीरहाट नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के कॉलेजपाड़ा का रहनेवाला है. पूछताछ में पता चला है कि हत्या के लिए अजय मंडल की पत्नी टुंपा मंडल ने प्रेमी मिठुन मंडल के साथ मिल कर गौरांग को सुपारी दी थी. हत्या के लिए 80 हजार रुपये दिये गये थे.

मालूम हो कि बाजार जाते समय कालीतला मोड़ पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक कर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी. उसके चेहरे को बुरी तरह काट डाला था. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version