पुलिस और जनता के बीच हुई झड़प

हुगली : भद्रेश्वर में अदालत के निर्देश पर एक मैदान को दखल करने गयी पुलिस और जनता के बीच झड़प हुई. घटना भद्रेश्वर थाना अंतर्गत शारदापल्ली दक्षिण पाड़ा इलाके की है. जानकारी के अनुसार इलाके में लगभग 25 कट्ठा के एक मैदान को स्थानीय सूर्य संघ क्लब ने कब्जा कर रखा था. अदालत के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2019 5:07 AM

हुगली : भद्रेश्वर में अदालत के निर्देश पर एक मैदान को दखल करने गयी पुलिस और जनता के बीच झड़प हुई. घटना भद्रेश्वर थाना अंतर्गत शारदापल्ली दक्षिण पाड़ा इलाके की है. जानकारी के अनुसार इलाके में लगभग 25 कट्ठा के एक मैदान को स्थानीय सूर्य संघ क्लब ने कब्जा कर रखा था. अदालत के निर्देश पर भद्रेश्वर थाना की पुलिस जमीन को दखल करने पहुंची.

इसके बाद क्लब के सदस्यों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा उन्हें खदेड़ देने पर सभी भद्रेश्वर स्टेशन से दिल्ली रोड जाने वाली सड़क पर विरोध करने लगे. खबर पाकर मौके पर पहुंचे थानेदार नंदन पानीग्रही सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्लब के सदस्यों ने हाथापाई की. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस और जनता की झड़प में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गये. भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती ने बताया कि उस मैदान को लेकर काफी दिनों से विवाद बना हुआ था. मामला अदालत में विचाराधीन था.

Next Article

Exit mobile version