फब्तियां कसने का विरोध करने पर मारपीट

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर स्थित सरीशा शिशुराम दास कॉलेज में छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी जिसमें चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके नाम सकील अहमद, जकरिया शेख, राकेश खान, हबीबुल शेख हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 1:32 AM

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर स्थित सरीशा शिशुराम दास कॉलेज में छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी जिसमें चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके नाम सकील अहमद, जकरिया शेख, राकेश खान, हबीबुल शेख हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों ने कॉलेज की छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी की. उन छात्राओं ने घटना की जानकारी कॉलेज में स्थित तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों को दी. जिसके बाद उन छात्रों को चेतावनी दी गयी. सभी ने सोचा कि मामला खत्म हो गया है लेकिन जब बुधवार को कॉलेज खुला तो प्रथम वर्ष के छात्र बाहरी बदमाशों को लेकर कॉलेज और तृणमूल छात्र परिषद के छात्रों के साथ मारपीट की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया.

Next Article

Exit mobile version