ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था देहव्यापार

पुलिस ने पार्लर के मैनेजर, दो ग्राहक व यौनकर्मी समेत छह को किया गिरफ्तार कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के पुलिसकर्मियों ने बहूबाजार इलाके में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पार्लर के मैनेजर, दो ग्राहक व यौनकर्मी समेत छह लोगों को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 2:03 AM

पुलिस ने पार्लर के मैनेजर, दो ग्राहक व यौनकर्मी समेत छह को किया गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के पुलिसकर्मियों ने बहूबाजार इलाके में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पार्लर के मैनेजर, दो ग्राहक व यौनकर्मी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यहां से छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें स्थानीय लोगों से सूचना मिल रही थी कि बहूबाजार इलाके में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काफी दिनों से देह व्यापार चलाया जा रहा है. आये दिन वहां अलग-अलग लड़कियां आती हैं. इसके अलावा वहां काफी लोग आपत्तिजनक हरकतें करते हुए पाये गये हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम ने वहां औचक रेड किया और इस दौरान वहां से ग्राहकों को रंगेहाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. वहां मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version