पिता ने दुधमुंही बच्ची को जमीन पर पटका, मौत

कोलकाता : चार माह की बच्ची के काले रंग को लेकर पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का अंत बच्ची की मौत से हुआ. विवाद के दौरान गुस्साये पति ने दुधमुही बच्ची को गुस्से में आकर जमीन पर जोर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना उत्तर 24 परगना जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 1:43 AM

कोलकाता : चार माह की बच्ची के काले रंग को लेकर पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का अंत बच्ची की मौत से हुआ. विवाद के दौरान गुस्साये पति ने दुधमुही बच्ची को गुस्से में आकर जमीन पर जोर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थाना के ढालीपाड़ा इलाके की है. शनिवार सुबह पति-पत्नी के बीच बच्ची के रंग को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में आकर पति ने पत्नी की गोद से छीन कर बच्ची को जमीन पर पटक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता का नाम मनीरुल खा है. वह पेशे से दर्जी है. बच्ची की मां का नाम सोनिया बीबी है. उसने बताया कि जन्म से ही बच्ची के काले रंग को लेकर उसका पति उससे झगड़ा करता था. शनिवार सुबह भी उसके पति का उससे झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने बच्ची को गोद से छीन लिया.

फिर उसे कमरे में बंद कर नीचे आया और बच्ची की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. इसके बाद ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरोपी पिता को पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया.बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version