38 लाख के सोना सहित दो गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 38 लाख रुपये मूल्य के सोना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम हसिफुल मंडल (23) और शहादत मंडल (55) बताये गये हैं. दोनों नदिया जिले के निवासी हैं. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 38 लाख रुपये मूल्य के सोना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम हसिफुल मंडल (23) और शहादत मंडल (55) बताये गये हैं. दोनों नदिया जिले के निवासी हैं. इस बात की पुष्टि कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने की है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम 4.50 बजे आरोपियों को सियालदह स्टेशन के बाहर वाहनों की पार्किंग लॉट से गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से करीब 932 ग्राम वजन का सोना जब्त किया गया. सूत्रों के अनुसार आरोपी सोना को बड़ाबाजार इलाके में किसी को सप्लाई करनेवाले थे. उनसे पूछताछ द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे सोना कहां से लाये और किसे देनेवाले थे.