पिस्टल समेत वांछित अपराधी गिरफ्तार
दिनहाटा : दुर्गा पूजा से ठीक पहले साहेबगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर नाइन एमएम पिस्टल और दो राउंड गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को यह गिरफ्तारी दिनहाटा दो नंबर प्रखंड अंतर्गत खोचाबाड़ी इलाके से की गयी. पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपी तपन सिंह के पास से अत्याधुनिक पिस्टल के […]
दिनहाटा : दुर्गा पूजा से ठीक पहले साहेबगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर नाइन एमएम पिस्टल और दो राउंड गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को यह गिरफ्तारी दिनहाटा दो नंबर प्रखंड अंतर्गत खोचाबाड़ी इलाके से की गयी. पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपी तपन सिंह के पास से अत्याधुनिक पिस्टल के साथ दो राउंड गोली भी बरामद की गयी है.
आरोपी के खिलाफ इसके पहले भी साहेबगंज थाने में कई मामले लंबित हैं जिसके चलते उसकी तलाश की जा रही थी. साहेबगंज थाना के ओसी हेमंत शर्मा ने बताया कि कई रोज पहले दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत बुड़ीरहाट इलाके से आग्नेयास्त्र समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था. दुर्गा पूजा के समय शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिये इस तरह की छापेमारी लगातार चलायी जायेगी.