तृणमूल नेता की बदमाशों ने की हत्या

बालुरघाट : सांगठनिक बैठक से घर लौटते समय तृणमूल नेता की बदमाशों ने हत्या कर दी. गंगारामपुर के कालदिघी इलाके में शुक्रवार रात इस घटना से काफी तनाव छा गया. मृत तृणमूल नेता का नाम संतोष दास (60) है. वह गंगारामपुर ब्लॉक के दमदमा अंचल के तृणमूल अध्यक्ष थे. जानकारी मिली है कि बालुरघाट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 1:50 AM

बालुरघाट : सांगठनिक बैठक से घर लौटते समय तृणमूल नेता की बदमाशों ने हत्या कर दी. गंगारामपुर के कालदिघी इलाके में शुक्रवार रात इस घटना से काफी तनाव छा गया. मृत तृणमूल नेता का नाम संतोष दास (60) है. वह गंगारामपुर ब्लॉक के दमदमा अंचल के तृणमूल अध्यक्ष थे. जानकारी मिली है कि बालुरघाट में तृणमूल की दलीय बैठक थी.

तृणमूल अंचल नेता संतोष उसमें शामिल होने के बाद रात को घर लौट रहे थें. गंगारामपुर के कालदिघी इलाके में कुछ बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. इस हमले से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये. उनके चिल्लाने की आवाज से आसपास के लोग वहां पहुंचने लगे. स्थानीय लोगों ने ही जख्मी हालत में संतोष दास को गंगारामपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर इलाके में तनाव है. गांगारामपुर थाना आईसी पूर्णेंदु कुंडु ने कहा कि कालदिघी इलाके में एक हत्या की घटना हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिस्थिति पर पुलिस की नजर है.

Next Article

Exit mobile version