नेकलेस चोरी कांड में एक और गिरफ्तार
कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में ज्वेलरी व्यवसायी की वर्कशॉप से 50 लाख रुपये के हीरे का नेकलेस चोरी मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शकील हुसैन (27) है. वह उसी वर्कशॉप में काम करता था, जहां चोरी हुई थी. उसे कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग ने हुगली […]
कोलकाता : बड़ाबाजार इलाके में ज्वेलरी व्यवसायी की वर्कशॉप से 50 लाख रुपये के हीरे का नेकलेस चोरी मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शकील हुसैन (27) है. वह उसी वर्कशॉप में काम करता था, जहां चोरी हुई थी. उसे कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग ने हुगली के हरिपाल इलाके से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गत 23 अगस्त को गिरीश पार्क थाने में एक ज्वेलरी व्यवसायी प्रशांत मल ने उनके गहनों की वर्कशॉप से 50 लाख रुपये के नेकलेस चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी.
पुलिस को बड़ाबाजार इलाके के ज्वेलरी वर्कशॉप में देश के विभिन्न जगहों से कारीगरों की सप्लाई करनेवाले मन्नान शेख का पता चला. उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके हुगली के गुप्तीपाड़ा स्थित आवास से हीरे का नेकलेस बरामद कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ के बाद हीरे के नेकलेस चोरी मामले में शकील का पता चला और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.