नकली नोट व आग्नेयास्त्र के साथ तस्कर गिरफ्तार
मालदा : नकली नोट व आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति मालदा के कालियाचक थाने के खालतिपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रुपये के नकली भारतीय नोट, आग्नेयास्त्र व कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. आरोपी का नाम भीम मंडल (25) […]
मालदा : नकली नोट व आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति मालदा के कालियाचक थाने के खालतिपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रुपये के नकली भारतीय नोट, आग्नेयास्त्र व कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. आरोपी का नाम भीम मंडल (25) है. आरोपी कलियाचक थाने के गंगा नारायणपुर इलाके का निवासी बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, देर रात कालियाचक थाने की पुलिस ने एक सूचना पर खालतिपुर स्टेशन इलाके में अभियान चलाया. वहां से शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक लाख मूल्य के 2 हजार वाले नकली नोट, एक अत्याधुनिक सेवेन एमएम पिस्तौल, 11 राउंड कारतूस और दो मैगजीन बरामद किये हैं.
पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि आरोपी के पास से नकली नोट सहित आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं. प्राथमिक तौर पर जानकारी मिली है कि इन्हें तस्करी के उद्देश्य से यहां लाया गया था. आरोपी से पूछताछ चल रही है.