मानिक हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड
बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने नाडी कॉलोनी अरबिंदपल्ली में मानिक राय (38) की हत्या के मामले में पुलिस ने सुरजीत भाई उर्फ हबला, विश्वनाथ राय उर्फ नंद और संदीप गांगुली उर्फ साहेब को गिरफ्तार किया. तीनों नाडी कॉलोनी के निवासी हैं. इन्हें गुरूवार को बर्दवान जिला अदालत में सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. […]
बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने नाडी कॉलोनी अरबिंदपल्ली में मानिक राय (38) की हत्या के मामले में पुलिस ने सुरजीत भाई उर्फ हबला, विश्वनाथ राय उर्फ नंद और संदीप गांगुली उर्फ साहेब को गिरफ्तार किया. तीनों नाडी कॉलोनी के निवासी हैं. इन्हें गुरूवार को बर्दवान जिला अदालत में सीजेएम के समक्ष पेश किया गया.
हत्या के कारणों का खुलासा करने तथा अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच अधिकारी ने अदालत से सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. सीजेएम कल्लोल घोष ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की. सनद रहे कि सोमवार की रात पुलिस ने पड़ोसी विश्वनाथ राय के मकान से मानिक राय (38). का शव बरामद किया था. मृतक की मां रीता राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.