सीआइडी करेगी मुर्शिदाबाद के तिहरा हत्याकांड की जांच
कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में शिक्षक बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी मंडल पाल (30) और उनके बेटे अंगन बंधु पाल (8) की हत्या की जांच सीआइडी करेगी. जांच का भार मिलने के बाद सीआइडी की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर कुछ लोगों के बयान भी इस संबंध में लिये. स्थानीय […]
कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में शिक्षक बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी मंडल पाल (30) और उनके बेटे अंगन बंधु पाल (8) की हत्या की जांच सीआइडी करेगी. जांच का भार मिलने के बाद सीआइडी की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर कुछ लोगों के बयान भी इस संबंध में लिये. स्थानीय थाने की पुलिस के मुताबिक इस मामले का खुलासा होने के बाद से संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उनके बयान के आधार पर बाकी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
सीआइडी को इस मामले की जांच का भार मिलने के बाद से पुलिस की तरफ से सभी सबूत व गवाहों की सूची सीआइडी के हवाले करने की तत्परता शुरू हो गयी है. ज्ञात हो कि बंधु प्रकाश पाल एक स्कूल शिक्षक थे, जो गोसाईंग्राम स्थित एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे, जबकि उनकी पत्नी गर्भवती थीं. तीनों की धारदार हथियार से हत्या की गयी थी. प्राथमिक रूप में हत्या दुर्गापूजा के दौरान सोमवार को होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ प्रदेश भाजपा का प्रदर्शन आज
कोलकाता. मुर्शिदाबाद में आरएसएस कार्यकर्ता सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ भाजपा ने शनिवार को मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने और धरना देने की घोषणा की है.
भाजपा के उत्तर कोलकाता जिला के अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में कोलकाता के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे. यह विरोध प्रदर्शन शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा.
प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश भाजपा महासचिव संजय सिंह, सायंतन बसु सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं की एक के बाद एक हत्या हो रही है. उससे साफ है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है और मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल रही हैं.
जियागंज कांड के दोषियों को सजा दिलायें : ओवैसी
कोलकाता. एआइएमआइएम के नेता व सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नवमी की रात में मुर्शिदाबाद के जियागंज में हुई एक स्कूल शिक्षक, उसकी गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या के मामले में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाये. ओवैसी ने यह मांग ट्वीट करके की है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जियागंज हत्याकांड के अपराधियों को कड़ी सजा मिले. यह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुनिश्चित करना होगा. हमलोग आरएसएस की विचारधारा और उसके क्रियाकलापों का घोर विरोधी है, लेकिन इस तरह के घृणित कार्य करनेवाले लोग कानून से ऊपर नहीं हैं. इसलिए राजनीति को परे रखते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने की जरूरत है.