तस्करी के दो आरोपियों से मारपीट एक की गयी जान, दूसरा जख्मी

मालदा : फैंसीडिल की तस्करी के आरोप में धरे गये दो युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप बीएसएफ के जवानों पर लगा है. उस घटना में आरोपी सामाउल शख (35) की मौत हो गयी है जबकि अन्य आरोपी हेमंत घोष (25) को गंभीर रुप से जख्मी हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 1:35 AM

मालदा : फैंसीडिल की तस्करी के आरोप में धरे गये दो युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप बीएसएफ के जवानों पर लगा है. उस घटना में आरोपी सामाउल शख (35) की मौत हो गयी है जबकि अन्य आरोपी हेमंत घोष (25) को गंभीर रुप से जख्मी हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार की रात को यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत महदीपुर ग्राम पंचायत के भारत बांग्लादेश सीमावर्ती बेकी इलाके में हुई है.

इस मामले में मृत युवक के परिवारवालों ने इंगलिशबाजार थाने में बीएसएफ की 24 नंबर बटालियन के कई जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्र के अनुसार मृत युवक का नाम सामाउल शेख और जख्मी युवक का नाम हेमंत घोष है.
मृत सामाउल शेख के बड़े भाई मतिउर शेख ने बताया कि शुक्रवार की रात सामाउल खून से लथपथ हालत में घर के सामने आकर गिर गया. उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. उसी दौरान सामाउल ने उन्हें बताया कि बीएसएफ के जवानों ने उसे फैंसीडिल की तस्करी के संदेह में पकड़कर बुरी तरह मारा-पीटा.
उसके साथ रहे एक और युवक से भी मारपीट की गयी है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के कुछ घंटे के बाद ही सामाउल शेख ने दम तोड़ दिया. परिवारवालों का कहना है कि सामाउल शेख तस्करी से नहीं जुड़ा था. वह खेती करता था. घटना के समय वह खेत से काम कर वापस लौट रहा था. हेमंत घोष की हालत भी गंभीर है.
मृत सामाउल शेख के पारिवारिक सदस्य मफिउल रहमान ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने उसकी पिटाई की थी. इसी से उसकी मौत हो गयी. वहीं, एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version