एटीएम ठग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, फोन पर बैंक ग्राहकों को भरमा कर उनके खाते से निकाल लेते थे रुपये
मालदा : फोन पर बैंक के ग्राहकों को भरमा कर उनके खाते से रुपये निकालने की घटनायें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं. मालदा जिले में भी इस तरह की घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद मालदा साइबर क्राइम की पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम […]
मालदा : फोन पर बैंक के ग्राहकों को भरमा कर उनके खाते से रुपये निकालने की घटनायें इन दिनों तेजी से बढ़ रही हैं. मालदा जिले में भी इस तरह की घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद मालदा साइबर क्राइम की पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं, संजू अली (21) और बापी खान (22).
ये दोनों चांचल थानांतर्गत हरिनगर इलाके के निवासी हैं. शुक्रवार की रात को मालदा जिले के चांचल से इनकी गिरफ्तारी के समय इनके पास से कई मोबाइल फोन मिले हैं. पुलिस का मानना है कि इतनी कम उम्र में ये दोनों कैसे इतनी बड़ी ठगी का कारोबार कर रहे थे. संभव है कि इनके पीछे किसी गिरोह का शातिर दिमाग काम कर रहा है.
पुलिस सूत्र ने बताया कि इन युवकों ने अलग अलग समय बैंक ग्राहकों से हिंदी और बांग्ला में फोन कर उनसे जरूरी सूचनायें लेकर उनके खातों से रुपये निकाले थे. जिन नंबरों से ये फोन कॉल किये गये थे उन नंबरों के आधार पर जांच शुरु की गयी. आरोपी युवक अल्प शिक्षित होने के बावजूद हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला भाषा बोलने में कुशल हैं. मालदा साइबर क्राइम पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 और 120बी के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. अदालत से इन्हें पांच रोज की रिमांड में लेने के लिये आवेदन किया गया है.