profilePicture

सीएनजी ऑटो चोरी में चालक पुलिस रिमांड पर

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने 22 अगस्त को दुर्गापुर से सीएनजी ऑटो चोरी मामले में आसनसोल के दिलदार नगर स्थित मुस्लिमपाड़ा निवासी साहेब खान को गिरफ्तार किया. उसे रविवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस जांच अधिकारी की अपील पर कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 6:08 AM

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने 22 अगस्त को दुर्गापुर से सीएनजी ऑटो चोरी मामले में आसनसोल के दिलदार नगर स्थित मुस्लिमपाड़ा निवासी साहेब खान को गिरफ्तार किया. उसे रविवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस जांच अधिकारी की अपील पर कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. शुक्रवार को ऑटो मालिक दयानंद शर्मा ने आसनसोल के हॉट्टन रोड इलाके में चोरी हुई अपनी ऑटो की पहचान कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी.

उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को नतूनपल्ली निवासी दयानन्द शर्मा के घर के समीप से उनकी ऑटो की चोरी हो गयी थी. दयानन्द ने फरीदपुर फांड़ी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. दयानंद दूसरी ऑटो किराये पर लेकर चला रहा था. शुक्रवार को दयानन्द कुछ यात्रियों को लेकर आसनसोल गया था. आसनसोल हॉट्टन रोड के समीप अचानक चोरी हुई अपनी ऑटो को देख दयानन्द ने ऑटो को रोक कर पूछताछ की.
इसकी सूचना आसनसोल साउथ थाना में दी. जांच प्रक्रिया के तहत आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने दुर्गापुर फरीदपुर फांड़ी पुलिस से संपर्क किया. फरीदपुर फांड़ी के पुलिस अधिकारी आसनसोल पहुंचे एवं ऑटो की पहचान कर उसे दुर्गापुर ले आये. आसनसोल के ऑटो चालक साहेब खान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर गिरोह के दूसरे सदस्यों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version