10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी पुत्र को मारी गोली, हालत गंभीर

रायगंज : एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यवसायी से मारपीट के बाद उन्हें बचाने आये उनके पुत्र को गोली मार दी. घटना के बाद व्यवसायी श्यामसुंदर अग्रवाल के पुत्र प्रकाश अग्रवाल को गंभीर हालत में रायगंज मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी जिसके […]

रायगंज : एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यवसायी से मारपीट के बाद उन्हें बचाने आये उनके पुत्र को गोली मार दी. घटना के बाद व्यवसायी श्यामसुंदर अग्रवाल के पुत्र प्रकाश अग्रवाल को गंभीर हालत में रायगंज मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लेकिन उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी जिसके बाद उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया. वहीं, रायगंज थाना पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
पारिवारिक सूत्र के अनुसार रायगंज शहर के कुमारडांगी इलाके के निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल रविवार की सुबह आठ बजे के करीब अपनी गाय को सानी-पानी खिला रहे थे. उसी समय अचानक कुछ बदमाश घर में घुसकर बिना किसी कारण के श्यामसुंदर अग्रवाल से मारने पीटने लगे. उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर उनका बेटा प्रकाश अग्रवाल सामने आया तो उन्होंने उसे भी मारना पीटना शुरु किया. उसके बाद ही उन्होंने उस पर गोली चला दी.
लेकिन प्रकाश ने गोली लगी हालत में ही हमलावरों का पीछा किया लेकिन रास्ते में गिर पड़ा. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. घटना के बारे में प्रकाश अग्रवाल की मां नीला देवी ने बताया कि हमले के बाद से परिवार दहशत में है. मौके पर रायगंज थाना के आईसी सूरज थापा विशाल पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना की प्राथमिक जानकारी वार्ड पार्षद हिमाद्रि सरकार ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें