दामाद को पहले पीटा, फिर गला रेता
घायल युवक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मायकेवालों ने लिया बेटी पर अत्याचार का बदला मालदा : कहते हैं किसी भी क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. इसी तरह की एक घटना में मायकेवालों ने अपनी बेटी पर पति के अत्याचार का बदला नृशंस तरीके से लिया है जिसे पढ़कर किसी के रोंगटे खड़े […]
घायल युवक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मायकेवालों ने लिया बेटी पर अत्याचार का बदला
मालदा : कहते हैं किसी भी क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. इसी तरह की एक घटना में मायकेवालों ने अपनी बेटी पर पति के अत्याचार का बदला नृशंस तरीके से लिया है जिसे पढ़कर किसी के रोंगटे खड़े हो जायेंगे. दामाद को घर बुलाकर पंचायती के नाम पर पहले तो ससुरालियों ने दामाद की जमकर खातिर की. उसके बाद भी जब उनका मन नहीं माना तो धारदार हथियार से गले की नस काटकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया. हालांकि किसी तरह दामाद रहमतुल्लाह शेख (25) की जान बच गयी है.
गंभीर हालत में उनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. यह घटना सोमवार की रात चांचल महकमा अंतर्गत पुखुरिया थाना के मिर्जातपुर इलाके में हुई है. घटना के बाद रहमतुल्लाह शेख के परिवारवालों ने पांच ससुरालवालों के खिलाफ पुखुरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार दो साल पहले मसूद शेख के पुत्र रहमतुल्लाह शेख के साथ उसी गांव के निवासी सईदुल सब्जी की बेटी सीमा बीबी का सामाजिक रीति से निकाह संपन्न हुआ. शेख रहमतुल्लाह अन्य राज्य में श्रमिक का काम करता है. इनका एक बेटा भी है. लेकिन शादी के बाद से ही पति-पत्नी में आये दिन विवाद लगा रहता था. फिलवक्त सीमा बीबी छह माह की गर्भवती है. बीते रविवार से वह अपने मायके में ही रह रही है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को रहमतुल्लाह अपनी पत्नी सीमा को लेकर ससुराल आया था. लेकिन उन्होंने उसे ले जाने नहीं दिया. ससुरालियों ने बताया कि अभी वह अपने ससुराल नहीं जायेगी.
सबसे पहले पंचायत बुलाकर मसले को हल करने के बाद ही उसे विदा करेंगे. उसके बाद दामाद लौट आया. फिर उसी रात ससुरालियों ने उसे फोन पर बताया कि पंचायती के लिये वह आये. वहां जाने पर पंचायती के बीच ही ससुरालियों ने उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट के बाद उन्होंने धारदार हथियार से उसकी सांस की नली काटकर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने उसे खून से सनी हालत में देखा तो उसे मालदा मेडिकल कॉलेज भिजवाया.