शराब पीने के बाद हुई हत्या, दो गिरफ्तार

ठाकुरपुकुर के मुकुंद दास पल्ली में चाय की दुकान पर मिला था शव दोनों आरोपियों ने रिक्शा चालक के साथ पी थी शराब शराब पीने के बाद हुआ था आपस में विवाद कोलकाता : ठाकुरपुकुर थानांतर्गत मुकुंद दास पल्ली के स्टेशन रोड इलाके में चाय की दुकान पर लहूलुहान मिले रिक्शा चालक के शव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 1:17 AM

ठाकुरपुकुर के मुकुंद दास पल्ली में चाय की दुकान पर मिला था शव

दोनों आरोपियों ने रिक्शा चालक के साथ पी थी शराब
शराब पीने के बाद हुआ था आपस में विवाद
कोलकाता : ठाकुरपुकुर थानांतर्गत मुकुंद दास पल्ली के स्टेशन रोड इलाके में चाय की दुकान पर लहूलुहान मिले रिक्शा चालक के शव के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि देर रात दोनों घटना के दिन उक्त रिक्शा चालक के साथ ही शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद उनके बीच हुए विवाद में ही दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक राय (36) और रवि दास (42) हैं. दोनों हरिदेवपुर के बादामतला के निवासी हैं.
गौरतलब है कि ठाकुरपुकुर थाना अंतर्गत मुकुंद दास पल्ली इलाके में बुधवार सुबह 6.30 बजे स्टेशन रोड स्थित एक चाय की दुकान पर एक रिक्शा चालक गौतम घोष (35) का लहूलुहान शव बरामद किया गया था. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले थे. उसके दायें और बायें कान पर गंभीर चोट के निशान भी मिले थे. उस पर किसी भारी वस्तु से आघात किया गया था. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने गौतम पर ईंट से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version