चाकू से एक-दूसरे का गला रेता

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना के भालसुनि ग्राम में भाभी देवर के बीच प्रगाढ़ हुए प्रेम संबंध को परिवार वालों ने मानने से इंकार कर दिया. दोनों ने परिवार के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन परिवार वालों ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, फिर क्या था, दोनों ने चाकू से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 1:40 AM

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना के भालसुनि ग्राम में भाभी देवर के बीच प्रगाढ़ हुए प्रेम संबंध को परिवार वालों ने मानने से इंकार कर दिया. दोनों ने परिवार के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन परिवार वालों ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, फिर क्या था, दोनों ने चाकू से एक-दूसरे का गला रेंत कर आत्महत्या करने की कोशिश की.

परिवार वालों द्वारा दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, भालसुनि गांव का रहने वाला रंजीत दास, अपने मझले भैया की पत्नी अर्थात भाभी लक्खी दास को दिल दे बैठा और उसकी भाभी लक्खी भी उससे प्यार करने लगी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत के दो बड़े भाई हैं.

सभी अपने माता- पिता के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं. बड़े भाई रवि दास व मझले भाई रतन दास का विवाह हो गया है. दोनों ही खेतीबाड़ी का काम देखते है. छोटा भाई रंजीत राजमिस्त्री का काम करता है. लेकिन पांच महीने से घर पर ही था. बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व ही मझले भाई रतन की शादी सामंती गांव की लक्खी दास के साथ हुई थी. रतन तथा लक्खी की एक बेटी भी है.

बताया जाता है कि लक्खी और उसके छोटे देवर रंजीत के बीच अवैध संबंध कायम हो गया. लक्खी रंजीत एक दूसरे को प्रेम भी करने लगे. काफी दिन से यह सिलसिला चल रहा था. लेकिन अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया और दोनों ने गुरूवार को अपने परिवार के समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा. उनकी बातों को सुन कर परिवार वाले अचंभित हो गये. आखिर यह कैसे हो सकता है. परिवार के लोगों ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया और साथ ही आगे से कभी ऐसी बात नहीं करने की हिदायत दी. लेकिन दोनों ने परिवार की एक नहीं सुनी और फिर दोनों ने एक-दूसरे का गला रेंत कर जान देने की कोशिश की.
इसके बाद परिवार वालों ने दोनों को गंभीर हालत में कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद घटना को लेकर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है और मामले में परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. मझले भाई रतन का कहना है कि उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि उसके छोटे भाई और उसकी पत्नी के बीच अवैध प्रेम संबंध है.

Next Article

Exit mobile version