200 किलो पटाखे जब्त

हावड़ा : उत्तर हावड़ा के पिलखाना में एक घर से पुलिस ने 200 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त हुए. घनी आबादी के बीच एक छोटे से कमरे में इतनी भारी संख्या में पटाखा मिलने से लोगों में भी हैरानी है. गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने छापा मारते हुए पटाखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 1:41 AM

हावड़ा : उत्तर हावड़ा के पिलखाना में एक घर से पुलिस ने 200 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त हुए. घनी आबादी के बीच एक छोटे से कमरे में इतनी भारी संख्या में पटाखा मिलने से लोगों में भी हैरानी है. गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने छापा मारते हुए पटाखों को जब्त कर लिया.

मौके से पटाखा विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम शेख अख्तर (60) है. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत बीएल राय रोड इलाके की है. जानकारी के अनुसार, वह प्रतिबंधित पटाखा अपने घर पर रखा था और चोरी-चुपके बेच रहा था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छापा मारते हुए भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पटाखों को जब्त कर लिया. शुक्रवार आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कहां से पटाखा खरीदा था. मालूम रहे कि पिछले दिनों भी बेंटरा के इच्छापुर में 500 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया था. यहां भी दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी के दौरान पटाखे जब्त हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version