दोस्त की रॉड से मार कर नृशंस हत्या

कांकीनाड़ा जूट मिल लाइन की है घटना कैरम खेलने के दौरान हुई थी बहस कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थानांतर्गत कांकीनाड़ा जूट मिल लाइन में सोमवार की रात शराब के नशे में कैरेम खेलने के दौरान दोस्तों में हुए विवाद में एक ने दूसरे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 2:13 AM

कांकीनाड़ा जूट मिल लाइन की है घटना

कैरम खेलने के दौरान हुई थी बहस
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थानांतर्गत कांकीनाड़ा जूट मिल लाइन में सोमवार की रात शराब के नशे में कैरेम खेलने के दौरान दोस्तों में हुए विवाद में एक ने दूसरे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, मृत युवक का नाम इम्तियाज अली उर्फ नाना (28) है.
वह भाटपाड़ा के दो नंबर गली का रहने वाला था. घटना रात ग्यारह बजे की है. गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद एहसान अंसारी है. बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत इम्तियाज का कैरेम खेलने को लेकर दोस्तों से विवाद हो गया. उसी दौरान एक ने इम्तियाज के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का कहना है कि उसी रात घटनास्थल से इम्तियाज के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. फिर एक युवक को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बैरकपुर के डीसी (डीडी) अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि आपसी विवाद के कारण हत्या हुई है. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. बाकी कुछ दोस्तों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version