कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत कंटाखल बाई पास के नजदीक तालाब से मंगलवार को लगभग ढाई बजे एक युवक का शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि सुभाषग्राम कंटाखल में लापरवाही से ड्राइविंग करने के कारण युवक बाइक समेत तालाब में गिर गया है. शव की पहचान राहुल दास (24) के रूप में की गयी है.
वह सुभाषग्राम चंडीतला पार्क का रहने वाला था. शव को बारूईपुर के स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को भी सागर मंडल (18) नाम के एक युवक का शव उसी तालाब से बरामद किया गया था. वह सोनारपुर के निवेदिता पार्क का रहने वाला था. पुलिस का कहना है कि लापरवाही से ड्राइविंग करने के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं.