गैंडे की हत्या व सींग चोरी में एक गिरफ्तार
वन विभाग के खोजी कुत्ते की मदद से स्थानीय लॉज से पकड़ा गया बीरपाड़ा : बीते बुधवार रात जलदापाड़ा राष्ट्रीय अभयारण्य के 54 नंबर बीट में एक वयस्क मादा गैंडे की हत्या व सींग चुराने की घटना सामने आयी थी. घटना में लिप्ट होने के आरोप में गुरुवार रात फालाकाटा के उमाचरणपुर निवासी श्यामल सुब्बा […]
वन विभाग के खोजी कुत्ते की मदद से स्थानीय लॉज से पकड़ा गया
बीरपाड़ा : बीते बुधवार रात जलदापाड़ा राष्ट्रीय अभयारण्य के 54 नंबर बीट में एक वयस्क मादा गैंडे की हत्या व सींग चुराने की घटना सामने आयी थी. घटना में लिप्ट होने के आरोप में गुरुवार रात फालाकाटा के उमाचरणपुर निवासी श्यामल सुब्बा को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया.
शुक्रवार को उसे अलीपुरद्वार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की मांग की गयी है. वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि जलदापाड़ा राष्ट्रीय अभयानण्य में शिकारियों द्वारा गैंडे की गोली मारकर हत्या के बाद उसकी सींग चुराने की घटना में वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है. घटना की जांच में वन विभाग ने स्निफर डॉग की मदद से इलाके में खोज बिन शुरू किया.
इस तलाशी में 24 घंटे के अंदर स्थानीय श्यामल सुब्बा को घटना के आरोप में एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि श्यामल सुब्बा ने कोर्ट के बाहर पत्रकारों से कहा कि वह निर्दोष है, उसे फसाया जा रहा है.