बैंक खाते से ठगी कर पैसे निकालने वाले गैंग का भंडाफोड़

पटना में छापामारी कर रही है साइबर थाने की पुलिस साइबर थाने की पुलिस के अभियान में 20 लाख रुपये बरामद होने की सूचना पीएनबी बैंक के कर्मचारियों के सहयोग से मिलता है ग्राहकों का बैंक डिटेल्स ग्राहकों को अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक का लगा चुके हैं चूना आसनसोल : पंजाब नेशनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 2:37 AM

पटना में छापामारी कर रही है साइबर थाने की पुलिस

साइबर थाने की पुलिस के अभियान में 20 लाख रुपये बरामद होने की सूचना
पीएनबी बैंक के कर्मचारियों के सहयोग से मिलता है ग्राहकों का बैंक डिटेल्स
ग्राहकों को अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक का लगा चुके हैं चूना
आसनसोल : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कॉल सेंटर के कर्मचारियों द्वारा अपने ग्राहकों का बैंक डिटेल्स अपराधियों को मुहैया कराने के मामला प्रकाश में आया है. कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों से घोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश है, जिसमें दुर्गापुर, पटना (बिहार) के अपराधी शामिल हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. सूत्रों के अनुसार, अपराधियों के पास से 20 लाख रुपया नगदी बरामद की गयी है.
पीएनबी से एक ग्राहक के पैसे फर्जी तरीके से गायब होने की शिकायत साईबर थाना को मिलने के बाद, पुलिस ने इसकी जांच आरम्भ की. जांच में मिले सबूतों के आधार पर साईबर थाना के अवर निरीक्षक शीतल नाग की शिकायत पर 25 अक्टूबर को साईबर थाना में कांड संख्या 9/19 दर्ज हुआ.
जिसमें आईपीसी की धारा /467/468/471/420/120 बी और आईटी एक्ट 66बी/66कि/66डी के तहत मामला दर्ज कर जांच का दायित्व साईबर थाना के निरीक्षक (प्रभारी) असीम सरकार को दिया गया. श्री सरकार ने अपनी टीम के साथ विभिन्न जगहों पर छापेमारी आरम्भ की. मामले में दुर्गापुर से दो लोगों को हिरासत में लिया गया. उनसे पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. इस गैंग में 15 से 20 लोग शामिल हैं. यह लोग कुछ माह में ही करोड़ों रूपये की ठगी कर चुके है.
कैसे देते हैं अपराध को अंजाम
सूत्रों के अनुसार, साईबर थाना कांड संख्या 9/19 में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बैंक से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान कभी कभार ट्रांजक्शन नहीं हो पाता या एटीएम से पैसा निकालने के दौरान भी ट्रांजक्शन नहीं होने पर ग्राहक अपने बैंक के कॉल सेंटर में फोन करके सहायता प्राप्त करते हैं. इस दौरान कॉल सेंटर के अधिकारी उक्त ग्राहक के ट्रांजक्शन ब्यौरा संग्रह कर ग्राहक की मदद करते हैं. कॉल सेंटर के अधिकारी के पास उस ग्राहक का बैंक डिटेल्स उपलब्ध हो जाता है.
पीएनबी के कॉल सेंटर के अधिकारी इसी तरह के मामलों में अपने ग्राहकों का बैंक डिटेल्स संग्रह कर साईबर क्राईम करने वाले अपराधियों को मुहैया कराते थे. उसी बैंक डिटेल्स को लेकर अपराधी ग्राहकों को ठगी कर उनके बैंक से पैसे निकाल लेते हैं.
पटना में की जा रही है छापामारी
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दुर्गापुर से हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ के बाद एक दर्जन से अधिक नामों का खुलासा हुआ. जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. कांड के जांच अधिकारी निरीक्षक श्री सरकार पटना में अपनी टीम के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार गैंग के कुछ लोगों को पकड़ा गया है. उनके पास से 20 लाख रुपया नगद भी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version