डेढ़ किलो चाइनीज मांजा जब्त

चाइनीज मांजा की चपेट में आकर मां फ्लाइओवर में गत डेढ़ वर्षों में दर्जनभर लोग हो चुके हैं जख्मी तपसिया थाने की पुलिस ने पार्क सर्कस व तपसिया के आसपास चलाया अभियान कोलकाता : वाहन चालकों के अलावा आम लोग‍ों के लिए आफत बन चुके चाइनीज मांजा (पतंग की चीनी डोर) के खिलाफ पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 1:40 AM

चाइनीज मांजा की चपेट में आकर मां फ्लाइओवर में गत डेढ़ वर्षों में दर्जनभर लोग हो चुके हैं जख्मी

तपसिया थाने की पुलिस ने पार्क सर्कस व तपसिया के आसपास चलाया अभियान
कोलकाता : वाहन चालकों के अलावा आम लोग‍ों के लिए आफत बन चुके चाइनीज मांजा (पतंग की चीनी डोर) के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान तपसिया थाने की पुलिस की तरफ से सोमवार रात व मंगलवार सुबह को चलाया गया, जिसमें डेढ़ किलो से ज्यादा विभिन्न तरह के चाइनीज मांजे जब्त किये गये.
पार्क सर्कस व तपसिया में चाइनीज मांजा बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. मंगलवार सुबह फिर से इन इलाकों में अभियान चलाकर चाइनीज मांजे से पतंग उड़ानेवालों युवकों को चेतावनी देकर उनके पास से चाइनीज मांजा जब्त किया गया. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version